Jasprit Bumrah: बुमराह खेलेंगे या नहीं, मिल गया अपडेट? जानें हॉस्पिटल पहुंचने के बाद क्या हुआ
Bumrah Injury IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की स्थिति को लेकर लेटेस्ट अपडेट मिला है. वे सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम से सीधा हॉस्पिटल गए थे.
Jasprit Bumrah Injury IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन वे मैच के दूसरे दिन शनिवार को मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. बुमराह की पीठ में दिक्कत थी. वे भारत की मेडिकल टीम से मिले. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. अब बुमराह रविवार को मैदान पर उतरेंगे या नहीं, इसको लेकर ताजा अपडेट मिला है. बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था. इसके बाद मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 141 रन बना लिए थे. बुमराह दूसरे दिन के दूसरे सेशन के दौरान मैदान से बाहर गए थे. वे हॉस्पिटल भी गए थे. यहां उनकी स्कैनिंग हुई थी. जब वे मैदान से बाहर गए तब मामला ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रहा था. बुमराह के साथ-साथ बीसीसीआई के मैनेजर अंशुमान उपाध्याय भी गए थे.
बुमराह अब मैदान पर उतरेंगे या नहीं -
बीसीसीआई या टीम इंडिया की ओर से बुमराह को लेकर अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. लेकिन क्रिकबज ने इस पर अपडेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह का रविवार को खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि वे सुबह कैसा महसूस करते हैं. लिहाजा उनका खेलना अभी 50-50 प्रतिशत है. अगर बुमराह फिट रहे तो मैदान पर जरूर उतरेंगे.
बुमराह नहीं खेले तो कौन करेगा सिडनी टेस्ट में कप्तानी -
बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. अगर बुमराह रविवार को मैदान पर नहीं आए तो उनकी जगह विराट कोहली जिम्मा संभाल सकते हैं. कोहली अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनको कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है.
So sad to see this but this was always on the card when you play on the shoulder of only 1 bowler,he bowled lots and lots of over,hope he ll come back for 2nd innings, India needs you jassi bhai #INDvsAUSTest#JaspritBumrah#IndvAus #Sydney #Bumrahpic.twitter.com/TKvokcbS6l
— CricObsessed (@cricketmicrosc) January 4, 2025
यह भी पढ़ें : Dhanashree-Chahal: धनश्री से हुआ तलाक तो युजवेंद्र चहल को कितनी देनी होगी प्रॉपर्टी, जानें क्या है नियम