Jasprit Bumrah India Squad Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के एलान में हो रही देरी का एक कारण जसप्रीत बुमराह की चोट को भी कहा जा सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में करीब एक महीना बाकी रह गया है, लेकिन बुमराह के खेलने पर अब भी सवालिया निशान लगे हैं. अब एक अपडेट सामने आया है कि भारत के स्टार गेंदबाज को घर जाकर आराम करने की सलाह दी गई है और उनके सिलेक्शन पर तभी फैसला लिया जाएगा जब उनकी कमर में सूजन की समस्या पूरी तरह ठीक हो चुकी होगी.


TOI के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया कि बुमराह को अगले सप्ताह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस जाना पड़ सकता है. सूत्र ने कहा, "बुमराह अगले सप्तान सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में जा सकते हैं, लेकिन अभी कोई तारीख फिक्स नहीं है. उन्हें मांसपेशियों को रिकवर करने और सूजन को अपने आप कम होने के लिए घर पर आराम की सलाह दी गई है. उसके बाद ही भविष्य पर कोई फैसला लिया जा सकेगा."


वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं


फिलहाल बुमराह को कमर में सूजन की समस्या ही बताई गई है और उनकी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी. बुमराह पहले भी कमर की समस्या से पीड़ित रहे हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहेगा, जिससे उनकी सूजन या चोट में इजाफा हो. टाइम्स ऑफ इंडिया की इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया कि बेड रेस्ट सुनने में अच्छा नहीं लग रहा है. उम्मीद है कि यह डिस्क संबंधित समस्या या फिर मांसपेशियों में बहुत ज्यादा सूजन नहीं होगी.


इस बीच बताते चलें कि ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड की घोषणा के लिए आखिरी तारीख 12 जनवरी सेट की थी, लेकिन BCCI ने टीम की घोषणा के लिए थोड़ा और समय मांगा था. वहीं बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया कि टीम इंडिया का एलान 18 या 19 जनवरी को किया जाएगा. बुमराह को शामिल करने के लिए टीम इंडिया के पास अभी समय है क्योंकि स्क्वाड की घोषणा के बाद सभी टीमें उसमें 13 फरवरी तक बदलाव कर सकती हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarfaraz khan: सरफराज खान पर लगा 'धोखा' देने का आरोप, टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता