Jasprit Bumrah Injury: स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के दर्द की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बीते पांच महीने में बुमराह टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. हालांकि अब जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर अपडेट सामने आ गया है. बुमराह सीधे इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई देंगे. बीसीसीआई ने हालांकि बुमराह की फिटनेस को मद्देनज़र रखते हुए एक खास प्लान भी बनाया है.
इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. वर्ल्ड कप के चलते बुमराह टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इसी बात को देखते हुए बीसीसीआई उनके वर्क लोड को मैनेज करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन बुमराह के वर्क लोड मैनेजमेंट में मुंबई इंडियंस का रोल भी बेहद अहम रहने वाला है.
बीसीसीआई ने बार्डर-गावस्कर सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए बुमराह का चयन नहीं किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से बुमराह को अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है. ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि बुमराह कुछ प्रैक्टिस मैचों में हिस्सा लेना चाहते थे. लेकिन बुमराह को वो मैच खेलने की परमिशन भी नहीं मिली.
गंभीर थी बुमराह की चोट
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह आईपीएल के सभी मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बीसीसीआई बुमराह को वर्क लोड मैनेज करना चाहता है. इसके साथ ही बीसीसीआई बुमराह की फिटनेस पर लगातार नज़र बनाए रखेगा.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. पीठ की चोट के चलते बुमराह एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाए. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की फिटनेस को लेकर एक रिस्क लिया था. लेकिन यह दांव उलटा पड़ गया और बुमराह की चोट गंभीर हो गई. बुमराह इसके बाद वर्ल्ड कप का हिस्सा भी नहीं बन पाए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहना पड़ा.