Jasprit Bumrah Surgery: सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे जसप्रीत बुमराह, 2023 वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की है उम्मीद
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी पीठ की चोट से उबरने के लिए सर्जरी कराने का फैसला किया है. इसके लिए बुमराह न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं.
Jasprit Bumrah Injury Update: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं. बुमराह की पीठ की चोट उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. अब भारत के इस तेज गेंदबाज ने खुद को चोट से ठीक करने के लिए सर्जरी करवाने का फैसला किया है. बुमराह के पीठ में चोट लगी है और वह इसकी सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं. बुमराह की पीठ की सर्जरी अगले सप्ताह डॉ.रोवन शाउटन की देखरेख में होगी.
अगले सप्ताह होगी बुमराह की सर्जरी
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सर्जरी न्यूजीलैंड में अगले सप्ताह होगी. पीठ की इस सर्जरी के बाद बुमराह को वापस मैदान पर लौटने में 3-4 महीने का वक्त लग सकता है. 2023 वर्ल्ड कप से पहले बुमराह खुद को पूरी तरह से फिट करना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्होंने अंत में पीठ की सर्जरी कराने का निर्णय लिया है.
वहीं बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि बुमराह पांच दिन पहले ही न्यूजीलैंड में होने वाली पीठ की सर्जरी के लिए रवाना हो चुके हैं. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. बीसीसीआई ने इसके लिए तुरंत सारी व्यवस्थाएं कर उन्हें भेज दिया. 1 से 2 के अंदर सर्जरी होगी. सर्जरी के बाद बुमराह को वापस अपने पैरों पर खड़े होने में 4 हफ्तों का वक्त लग सकता है. वहीं उनकी वापसी में 3-5 महीने तक का वक्त लगेगा.
आपको बता दें कि बुमराह जिस डॉक्टर के पास सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड गए हैं. उन्होंने ने ही हाल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रो आर्चर का इलाज किया था. आर्चर से पहले वह कीवी दिग्गज शेन बॉन्ड के इंजरी में भी उनकी मदद कर चुके हैं. आपको बता दें कि चोट के कारण ही बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गए हैं. बुमराह की कमी टीम इंडिया को लगातार महसूस हो रही है.
यह भी पढ़ें: