Zaheer Khan On Indian Team: एजबेस्टन टेस्ट (Edgabaston Test) में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 16 बॉल पर 31 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के 1 ओवर में 35 रन बना डाले. अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की 16 बॉल पर 31 रनों की पारी पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की यह पारी भारतीय टीम के पॉजिटिव माइंडसेट (Positive Mindset) को दिखाता है.
ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा का शतक
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच एजबेस्टन (Edgabaston) में खेला जा रहा है. इस मैच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम 97 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पारी को संभाल लिया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 111 गेदों पर 146 रन बनाए, जबकि रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
'जसप्रीत बुमराह की पारी पॉजिटिव माइंडसेट को दिखाता है'
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह भारतीय टीम की सकारात्मक मानसिकता को दर्शाता है. इस मैच में अब मोमेंटम भारतीय टीम के पास है. दरअसल, इस सीरीज में भारतीय लोअर ऑर्डर (Indian Lower Oredr) का प्रदर्शन शानदार रहा है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG, 5th Test Live: एक बार फिर से शुरू हुआ मैच, रूट और बेयरस्टो क्रीज पर