Asia Cup 2022: 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर हो गए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमर की चोट से जूझ रहे हैं. इससे पहले जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज से भी आराम दिया गया था.
एशिया कप के लिए अभी तक टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं सोमवार को देर रात तक एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है. हालांकि यह साफ हो गया है कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
जसप्रीत बुमराह की चोट पर बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया है. जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी कब होगी इसके बारे में भी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन जसप्रीत बुमराह का इस वक्त चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बेहद चिंताजनक है.
बुमराह का ठीक होना इसलिए जरूरी
जसप्रीत बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर वन तेज गेंदबाज हैं. जून-जुलाई में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड का दौरा किया था. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई लिमिटिड ओवर सीरीज के दौरान ही जसप्रीत बुमराह को कमर के दर्द की समस्या हुई. इसके बाद जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया.
हालांकि माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह की चोट एशिया कप तक ठीक हो जाएगी. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह का चयन तय माना जा रहा था. अब हो सकता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज के जरिए ही जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो. जसप्रीत बुमराह का ठीक होना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.