एशिया कप खत्म होने के बाद आईसीसी जारी ताज़ा वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है. जहां कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे हैं. वहीं स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है.


इसके साथ ही मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह को भी एशिया कप में अच्छी गेंदबाज़ी का फायदा मिला है. बुमराह आईसीसी की वनडे गेंदबाज़ों की रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए हैं.


इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद बुमराह ने वनडे में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग भी हासिल कर ली थी. वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कुल 821 रेटिंग पर पहुंच गए थे. भारतीय गेंदबाज़ी में कपिल देव के बाद पहली बार किसी भारतीय गेंदबाज़ ने 800 से अधिक अंक हासिल किए थे. कपिल देव ने साल 1992 में 800 से अधिक रेटिंग अंक कमाए थे.


हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेले मुकाबले की वजह से उनके रेटिंग अंक गिरकर 797 पर आ गए. हालांकि जसप्रीत बुमराह अपने पहले स्थान पर बने हुए हैं.


उनके अलावा एशिया कप के छह मुकाबलों में 10 विकेटों के साथ कुलदीप यादव भी अपने करियर के सर्वाधिक पॉइंट 700 के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.