ICC Test Rankings: Jasprit Bumrah ने लगाई लंबी छलांग, टॉप -10 में टीम इंडिया के दो गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है.
Test Rankings: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के शुरुआती दो मैचों में शानदार गेंदबाजी करने वाले टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में तीन स्थान की छलांग लगाई है. वह 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके कुल 781 रेटिंग हैं. वहीं, स्टार स्पिनर आर अश्विन 873 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. टॉप 10 में टीम इंडिया की ओर से ये दो गेंदबाज हैं.
वहीं, मोहम्मद शमी को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 17वें स्थान पर आ गए हैं. शमी ने सेंचुरियन में कुल 8 विकेट चटकाए थे. इसमें पहली पारी में 5 विकेट शामिल है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं. उनके 902 रेटिंग हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को नुकसान हुआ है. वो दो स्थान लुढ़ककर 9वें स्थान पर आ गए हैं. कोहली के खाते में 747 रेटिंग हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 8वें स्थान पर हैं. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है.
🔺 Jasprit Bumrah into the top 10
— ICC (@ICC) January 5, 2022
🔺 Kagiso Rabada surges up
The pace duo make gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings for bowling 📈
Details 👉 https://t.co/VkBay1CqRn pic.twitter.com/uw0uOgRDQP
पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन है. उनके कुल 915 रेटिंग हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 900 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 879 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं. टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा 789 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर कायम है.
रबाडा छठे स्थान पर
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह सातवें से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके 810 रेटिंग हैं. इसके अलावा रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 7वें, नील वेंगनर 8वें और मिचेल स्टार्क 10वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें- Team India से बाहर चल रहे इस क्रिकेटर ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा- प्लीज मुझे एक मौका दे दो, वादा है कि...