भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा वक्त में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल हैं. अपने छोटे रन-अप और बेहद अलग बॉलिंग एक्शन के कारण उनकी एक खास पहचान है. उनको और भी खास बनाती है उनकी यॉर्कर गेंद, जिससे वो बड़े से बड़े बल्लेबाज को भी चकमा देने में कामयाब होते रहे हैं. इसके बावजूद बुमराह किसी दूसरे गेंदबाज की यॉर्कर को सबसे खतरनाक बताते हैं.


जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को इस कला का महारथी बताया. बुमराह ने कहा कि इस खेल में मलिंगा की यॉर्कर सबसे ज्यादा खतरनाक है और वो इसका बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं.


मलिंगा यॉर्कर का अच्छा इस्तेमाल करते हैं


आईसीसी की वीडियो सीरीज ‘इनसाइड आउट’ में बुमराह ने ये बातें कहीं. यॉर्कर के बारे में बात करते हुए बुमराह ने कहा, "मलिंगा विश्व में सर्वश्रेष्ठ यॉर्कर गेंदबाज हैं और वो अपने फायदे के लिए लंबे समय से इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं."


बुमराह से पहले मलिंगा ने भी अपने बेहद अलग एक्शन के कारण दुनिया की नजर अपनी ओर खींची थी और फिर उनकी बेहतरीन यॉर्कर ने श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल कर दिया.


बुमराह और मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग की मौजूदा और सबसे ज्यादा 4 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. दोनों ने मिलकर मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है.


'ट्रेनिंग जारी लेकिन गेंदबाजी का मौका नहीं मिला'


इसके अलावा बुमराह ने कोरोनावायरस के बाद क्रिकेट की वापसी पर भी बात की. बुमराह ने बताया कि इतने लंबे ब्रेक के बाद मैदान में वापसी इतनी आसान नहीं होगी. बुमराह ने बताया कि वो हफ्ते में कम से कम 6 दिन ट्रेनिंग जरूर कर रहे हैं, लेकिन गेंदबाजी करने का मौका अभी तक नहीं मिला है. बुमराह ने कहा, “मुझे नहीं पता कि जब मैं पहली गेंद डालूंगा तो शरीर कैसी प्रतिक्रिया देगा.”


पिछले साल वर्ल्ड कप और फिर वेस्टइंडीज दौरे के बाद बुमराह पीठ की चोट के कारण काफी वक्त तक टीम से बाहर रहे. उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी की थी.


ये भी पढ़ें-


ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की आमदनी पर अगर हुआ असर, तो काटी जाएगी खिलाड़ियों की सैलरी


Coronavirus के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेला जाएगा क्रिकेट, इस टूर्नामेंट से होगी खेल की वापसी