India vs England Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पीठ में दिक्कत की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे. अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फोकस कर रही है. लिहाजा बुमराह की इंजरी को देखते हुए उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है.


दरअसल बुमराह की पीठ में दिक्कत है. वे सिनडी टेस्ट के दौरान हॉस्पिटल गए थे. यहां उनकी स्कैनिंग हुई थी. लेकिन बुमराह की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. अगर बुमराह की चोट ज्यादा सीरियस हुई तो वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो सकते हैं. लेकिन फिलहाल इंग्लैंड सीरीज पर भारत का फोकस है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक बुमराह को इस सीरीज से बाहर दिया जा सकता है.


किस तरह को चोट को ठीक होने में लगता है कितना वक्त -


अगर बुमराह को ग्रेड 1 की इंजरी हुई तो उन्हें कम से कम दो से तीन हफ्ते ठीक होने में लगेंगे. अगर ग्रेड 2 की इंजरी हुई तो इसके लिए कम से कम छह हफ्ते चाहिए होंगे. वहीं ग्रेड 3 की इंजरी के लिए कम से कम तीन महीनों की जरूरत होती है. ग्रेड 1 की इंजरी सामान्य होती है. इसमें हल्का दर्द, शरीर के किसी हिस्से में सूजन या मामूली चोट शामिल होती है. लेकिन ग्रेड 2 इंजरी में मांसपेशियों में खिंचाव समेत कई दिक्कतें शामिल होती हैं.


ऐसा होगा इंग्लैंड का भारत दौरा -


भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का 22 जनवरी से आगाज होगा. जबकि वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर, दूसरा कटक और तीसरा अहमदाबाद में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG ODI Squad 2025: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, पांड्या समेत इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी?