Jasprit Bumrah in Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. उनके इस सीरीज के आखिरी दो टेस्ट खेलने की पूरी-पूरी उम्मीद है. हालांकि टेस्ट टीम में जगह पाने से पहले वह घरेलू क्रिकेट में दो-दो हाथ करते नजर आ सकते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए जसप्रीत बुमराह रवीन्द्र जडेजा के नक्शे कदम पर चलने की तैयारी में हैं. जडेजा भी चोट के चलते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब रिहैब के बाद वह रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनेंगे. अब बुमराह भी इसी राह पर हैं.
'अभी रिहैब में लगेंगे दो और हफ्ते'
BCCI के आधिकारिक सूत्र ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया है, 'वह (बुमराह) प्रोग्रेस तो कर रहे हैं लेकिन 100% फिट होने से वह काफी दूर हैं. उन्हें अगले दो हफ्ते और रिहैब करना होगा. इसके बाद ही वह क्रिकेट खेल पाएंगे. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं. हालांकि यह चयनकर्ताओं और बुमराह की हालत पर निर्भर करता है.'
'बुमराह को लेकर रिस्क नहीं लेंगे सिलेक्टर्स'
सूत्र ने बताया, 'जब बात खिलाड़ी की चोट की हो तो हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. हम पहले ही उनके (बुमराह) जल्दबाजी में की गई वापसी का नतीजा भुगत चुके हैं. इस गलती के कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में नहीं लिया जा सका था. वह तभी वापसी करेंगे जब पूरी तरह फिट होंगे क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 के लिए वह योजनाओं का अहम हिस्सा हैं. जहां तक घरेलू क्रिकेट का सवाल है तो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से पहले यह एक बेहतर प्रैक्टिस ग्राउंड साबित होता है.'
यह भी पढ़ें...