Jasprit Bumrah: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 245 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए केएल राहुल ने शतक बनाया. भारत के 245 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. साउथ अफ्रीकी ओपनर एडन मार्करम 5 रन बनाकर चलते बने. उस वक्त साउथ अफ्रीका का स्कोर महज 11 रन था. मोहम्मद सिराज ने एडन मार्करम को आउट किया.


जसप्रीत बुमराह ने टॉनी डी जॉर्जी को किया आउट


इसके बाद डीन एल्गर और टॉनी डी जॉर्जी के बीच अच्छी साझेदारी हुई. डीन एल्गर और टॉनी डी जॉर्जी ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े. लेकिन जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंद पर टॉनी डी जॉर्जी को पवौलियन लौटना पड़ा. इससे पहले जसप्रीत बुमराह लगातार टॉनी डी जॉर्जी को अच्छी लेंग्थ पर गेंद फेंकते रहे. फिर जसप्रीत बुमराह की आउटस्विंगर पर  टॉनी डी जॉर्जी कैच थमा बैठे. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप में खड़े यशस्वी जयसवाल ने टॉनी डी जॉर्जी का कैच पकड़ा.






टॉनी डी जॉर्जी के बाद कीगन पीटरसन पवैलियन लौटे


टॉनी डी जॉर्जी के बाद कीगन पीटरसन बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन बहुत ज्यादा देर तक जसप्रीत बुमराह के सामने टिक नहीं थे. जसप्रीत बुमराह ने कीगन पीटरसन को बोल्ड आउट किया. कीगन पीटरसन ने 2 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका का तीसरा बल्लेबाज पवैलियन लौटा. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 173 रन है. डीन एल्गर और डेविड बेडिंघम क्रीज पर हैं. डीन एल्गर अपना शतक पूरा कर चुके हैं. वहीं, डेविड बेडिंघम 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक भारत के लिए जसप्रीत बुमराह को 2 कामयाबी मिली है. मोहम्मद सिराज ने एडन मार्करम को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: ओपनर डीन एल्गर ने जड़ा टेस्ट करियर का 14वां शतक, साउथ अफ्रीकी टीम मजबूत स्थिति में पहुंची


IND vs SA: केएल राहुल के 'फैन' हुए सचिन तेंदुलकर, कहा- 'यह तब होता है जब आप...'