India vs England Jasprit Bumrah Man Of The Match: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके. बुमराह के दमदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया ने लंदन के ओवल में 10 विकेट से जीत हासिल की. उन्होंने आशीष नेहरा को टीम इंडिया की तरफ से एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में पीछे छोड़ दिया. बुमराह को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने भारत की जीत के बाद अपने प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी.
टीम इंडिया की जीत के बाद बुमराह ने अपनी बॉलिंग को लेकर कहा, ''जब पिच से स्विंग और सीम मिलता है तो वनडे क्रिकेट में इसका फायदा उठाना रोमांचक होता है, क्योंकि आपको आमतौर पर जिस तरह की पिच मिलती है, उसके साथ आपको रक्षात्मक होना पड़ता है. जब मैंने पहली गेंद फेंकी तो मुझे कुछ स्विंग मिली और हमने उसका फायदा उठाने की कोशिश की. जब बॉल स्विंग नहीं करती है तो मुझे लेंथ को बैक में पुल करना पड़ता है.''
उन्होंने मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत का जिक्र करते हुए कहा, ''जैसे ही शमी ने पहला ओवर फेंका, हमारे बीच फुलर जाने के लिए बातचीत हुई. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं, उसे विकेट मिले. जब गेंद घूम रही होती है, तो कीपर और आसपास के खिलाड़ी बहुत सक्रिय होते हैं. बहुत खुश हूं कि ऋषभ अपनी कीपिंग के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी पर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: रोहित-धवन की जोड़ी के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-गांगुली इस मामले में टॉप पर
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हराया, रोहित-बुमराह ने दिलाई जीत