Jasprit Bumrah Injury Update: टीम इंडिया के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ी अपडेट निकलकर आई है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें अपनी इंजरी से उभरने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज़ से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह इंजरी का शिकार हुए थे.


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में बुमराह ने लंबे वक़्त बाद वापसी की थी. उनका टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से पहले एक बार फिर चोट की गिरफ्त में आ जाना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. आइए जानते हैं बुमराह की इंजरी को लेकर क्या है अपडेट.


जल्द हो जाएंगे ठीक


बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक सोर्स ने इस बारे में जानकारी दी है. इस बारे में बताया गया, “इन दिनों जसप्रीत बुमराह नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में हैं और बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम ने उन्हें स्कैन किया है. इस प्रकिया के बाद बताया गया कि बुमराह को स्ट्रेस फैक्चर नहीं है, बल्कि स्ट्रेस रिएक्शन है.”


जल्द ठीक हो जाती हैं ऐसी चोट


इस तरह की इंजरी के उभरने के लिए ज़्यादा वक़्त नहीं लगता है. ऐसी इंजरी से निजात पाने के लिए 4-6 हफ्ते काफी होते हैं. सभी टीमें 15 अक्टूबर तक अपने-अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या जसप्रीत बुमराह इससे पहले फिट हो पाते हैं या नहीं. बुमराह के बिना टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का पेस अटैक काफी कमज़ोर दिखाई दे रहा है.


गौरतलब है भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस मैच में टीम पर जीत का ज़्यादा दवाब होगा क्योंकि पिछली बार भारती टीम को टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें:


IND vs PAK: ‘दिल से रिक्वेस्ट है इस बार...', 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिलीज़ हुआ मज़ेदार प्रोमो; यहां देखें वीडियो


T20 World Cup 2022: क्यों सीधे सुपर-12 में जगह नहीं बना पाईं श्रीलंका और वेस्टइंडीज? जानिए अब कैसे मिलेगी एंट्री