Asia Cup 2023: एशिया कप के दौरान नई भूमिका में दिख सकते हैं जसप्रीत बुमराह, कप्तानी के बाद मिलने वाली अहम जिम्मेदारी
Jasprit Bumrah Team India: जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. अब उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.
Jasprit Bumrah Team India: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है. बुमराह चोट के बाद फिट हुए और अब शानदार कमबैक किया है. बुमराह अब एक और नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हो रहे हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप 2023 के लिए उप कप्तान बना सकता है. बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए अभी तक टीम घोषित नहीं की है. लेकिन सोमवार को इसकी घोषणा की जा सकती है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई सोमवार को एशिया कप के लिए टीम चुन सकती है. इसमें बुमराह को उप कप्तान बनाया जा सकता है. बीसीसीआई ने मीटिंग रखी है. इसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल होंगे. द्रविड़ मीटिंग में खुद पहुंचेंगे. यह दिल्ली में आयोजित होनी है. जबकि रोहित शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. रोहित मुंबई में हैं. टीम इंडिया के सिलेक्टर एसएस दास भी मीटिंग में शामिल होंगे.
एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होना है. वहीं 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 खेला जाएगा. बीसीसीआई फिलहाल एशिया कप के लिए टीम चुनेंगी. वहीं इसके बाद विश्व कप के लिए टीम का सिलेक्शन किया जा सकता है. बीसीसीआई बुमराह का इंतजार कर रही थी. बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अच्छी गेंदबाजी की. अहम बात यह रही कि वे पूरी तरह से फिट भी दिखे. बुमराह के साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छा कमबैक किया. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोट के बाद ठीक हो चुके हैं. इन दोनों पर भी सबकी निगाहें होंगी.
बता दें कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने पहले ही टीम घोषित कर दी है. टीम की कप्तानी बाबर आजम करेंगे. बांग्लादेश ने भी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. बांग्लादेश की कप्तानी शाकिब अल हसन करेंगे. वहीं नेपाल की कप्तानी रोहित पौडेल करेंगे.
यह भी पढ़ें : IND vs IRE: भारत-आयरलैंड के बीच दूसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट