Most Wickets In World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी है. इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम 74 रनों पर 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. अब तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को 2-2 कामयाबी मिली है. जबकि कुलदीप यादव ने जोस बटलर को आउट किया. वहीं, जो रूट को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.


अब तक इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट


इससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी तीसरे नंबर काबिज थे, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह ने पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी ने बराबर 13-13 विकेट लिए हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह बेहतर एवरेज के कारण तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा पहले नंबर पर काबिज हैं. एडम जंपा ने 6 मैचों में 19.06 की एवरेज से 16 विकेट झटके हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर दूसरे नंबर पर है. मिचेल सैंटनर ने 6 मैचों में 20.21 की एवरेज से 16 खिलाड़ियों को आउट किया है.


वर्ल्ड कप में रहा है इन गेंदबाजों का जलवा...


साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाद मार्को यॉन्सेन पांचवें नंबर पर काबिज हैं. मार्को यॉन्सेन ने 6 मैचों में 22.31 की एवरेज से 13 विकेट झटके हैं. इसके बाद छठे नंबर गैराल्ड कोट्जे हैं. इस साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने 5 मैचों में 22 की एवरेज से 12 विकेट अपने नाम किया है. वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी सातवें नंबर पर हैं. इस गेंदबाज ने 6 मैचों में 25.82 की एवरेज से 11 खिलाड़ियों को आउट किया है. जबकि श्रीलंका के दिलशान मधुशंका आठवें नंबर पर हैं. दिलशान मधुशंका ने 5 मैचों में 24.55 की एवरेज से 11 विकेट झटके हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: वर्ल्ड कप में पहली बार जीरो पर आउट हुए कोहली तो इंग्लैंड की बार्मी-आर्मी ने उड़ाया मजाक, फिर भारतीय फैंस ने ऐसे सिखाया सबक


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में गरजा हिटमैन का बल्ला, लेकिन शतक बनाने से चूके रोहित शर्मा