Jasprit Bumrah: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए बुमराह का फिट होना क्यों जरूरी है?
Team India: भारतीय तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह काफी लंबे से फिट ना होने की वजह से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में उनकी अब जल्द वापसी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है.
![Jasprit Bumrah: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए बुमराह का फिट होना क्यों जरूरी है? Jasprit Bumrah Needs To Be fit for Team India before the Start Of The Asia Cup Jasprit Bumrah: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए बुमराह का फिट होना क्यों जरूरी है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/b352c4d6cfa60f68c28db2ed535b0d751689650315808786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasprit Bumrah Fitness: भारतीय टीम को अगले 3 महीनों के अंदर 2 बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. ऐसे में टीम के सभी अहम खिलाड़ियों का पूरी तरह फिट होना काफी ज्यादा जरूरी है. लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी साफतौर पर टीम में महसूस की जा सकती है. साल 2022 सितंबर महीने में बैक स्ट्रेस की समस्या से जूझने वाले बुमराह को इसकी सर्जरी कराने का फैसला लेना पड़ा. अब उनके आगामी एशिया कप तक मैदान पर वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.
जसप्रीत बुमराह अपने बैक की सर्जरी पूरी तरह से सफल होने के बाद अभी फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. NCA में बुमराह ने गेंदबाजी अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है, जिसके बाद से उनकी टीम में जल्द वापसी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं.
बुमराह को इसके बाद एशिया कप में खेलने का मौका मिल सकता है. 50 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने की वजह से टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड से पहले बुमराह की फिटनेस को परखने का एक बेहतरीन मौका भी होगा. श्रीलंका में भी लगभग भारत जैसे ही हालात देखने को मिलते हैं, ऐसे में एशिया कप के दौरान बुमराह किस तरह का प्रदर्शन करते हैं उससे वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम को काफी मदद मिलेगी.
डेथ ओवर्स गेंदबाजी में दूर होगी कमी
लिमिटेड ओवर्स में भारतीय टीम के लिए बुमराह पुरानी गेंद से विकेट निकालने में अहम भूमिका निभाते थे. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में वापस आना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. एशिया कप के जरिए बुमराह को फिर से उसी पुरानी लय में वापसी करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा पाकिस्तान के साथ मुकाबला होने से वह खुद को दबाव भरे मैचों के लिए भी पूरी तरह से तैयार कर पायेंगे.
अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 72 वनडे मैचों में खेलते हुए कुल 121 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान बुमराह ने 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. वनडे में बुमराह का गेंदबाजी औसत 24 का जबकि इकॉनमी 4.64 का है.
यह भी पढे़ं...
Yuzvendra Chahal: वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने पर छलका चहल का दर्द, विराट कोहली पर फोड़ा ठीकरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)