Watch: गाबा टेस्ट की शुरुआत में ही बढ़ी गेंदबाजों की टेंशन! जसप्रीत बुमराह बोले- नहीं हो रहा स्विंग
Jasprit Bumrah: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कह रहे हैं कि उन्हें स्विंग नहीं मिल रहा है.
Jasprit Bumrah IND vs AUS 3rd Gabba Test: गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. 14 दिसंबर से शुरू हुए गाबा टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. लेकिन दिन की शुरुआत में ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेंशन में नजर आए. भारतीय पेसर को दिन की शुरुआत में स्विंग नहीं मिली.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जसप्रीत बुमराह स्विंग को लेकर बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह गेंद फेंकने के लिए अपने रनअप पर लौट रहे होते हैं. इस दौरान वह शुभमन गिल से कहते हैं, "ऊपर लग रहा है." इसके बाद बुमराह एक गेंद फेंकते हैं और फिर कहते हैं, "नहीं हो रहा स्विंग ऐसे भी. कहीं भी कर."
मैच की शुरुआत से पहले ओवरकास्ट कंडीशन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि तेज गेंदबाजों को पहली पारी में अच्छी मदद मिलेगी, लेकिन ऐसा दिखा नहीं. बुमराह स्विंग तलाश नहीं कर सके.
Bumrah: "Nahi ho raha hai swing, kahi bhi kar" - We should've batted after winning the toss? pic.twitter.com/lYXiiSqSuQ
— Mihir Jha (@MihirkJha) December 14, 2024
पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल
गौरतलब है कि मुकाबले के पहले ही दिन भारी बारिश ने दस्तक दी, जिसके चलते दिन का खेल भी पूरा नहीं हो सका. मुकाबले के पहले दिन 13.2 ओवर फिंके, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 28/0 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. इसके बाद ऐसी बारिश हुई कि दिन का खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका. यहीं पर पहले दिन को समाप्त कर दिया गया. अब अगले दिन आधे घंटे पहले खेल शुरू होगा और कम से कम 98 ओवर फेंके जाएंगे.
पहला दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग पर उतरे उस्मान ख्वाजा ने 47 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19 रन बना लिए हैं. उनका साथ देने उतरे नाथन मैकस्वीनी ने 33 गेंदों में 04 रन स्कोर कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
RCB का केएल राहुल को खरीदने का नहीं था प्लान, टारगेट पर थे वेंकटेश अय्यर और युजवेंद्र चहल