Jasprit Bumrah On Mumbai Indians: आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस ने अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया. मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह के अलावा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा पर भरोसा जताया. मुंबई इंडियंस के पहले रिटेनशन जसप्रीत बुमराह रहे. इस तरह जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ रुपए मिले. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस के साथ 10 सालों का सफर कैसा रहा? जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैं काफी खुश हूं कि मुंबई इंडियंस के साथ अगले 3 साल तक जुड़ा रहूंगा, यह शानदार अनुभव रहा है.


जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैं जब मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ा था, उस वक्त मेरी उम्र महज 19 साल थी, लेकिन अब 31 बरस का हो चुका हूं, अब मेरे बच्चे हैं. इस तरह यह यात्रा बेमिसाल रही है. मुंबई इंडियंस ने मुझे रिटेन किया, इससे बेहतर अनुभव हो नहीं सकता. मुंबई इंडियंस ने अपने रिटेनशन के बाद सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में जसप्रीत बुमराह अपनी बात रख रहे हैं. जसप्रीत बुमराह आगे कह रहे हैं कि जब मैं आया था, उस वक्त मेरे आसपास बड़े-बड़े लीजेंड्स थे, उन लोगों से काफी सवाल पूछता था, लेकिन अब वक्त के साथ किरदार बदल गया है.






जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि वक्त के साथ किरदार बदल गया है. अब बहुत सारे युवा खिलाड़ी मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन रहे हैं, जो मुझसे उम्र में तकरीबन 8-9 साल छोटे हैं. मुझे युवा खिलाड़ियों की मदद करना अच्छा लगता है, क्योंकि मैं ऐसा खुद करता था. हमेशा मेरी कोशिश होती है कि मैं कैसे, कहां और किस तरह अपना योगदान दे सकता हूं. इसके लिए हमेशा तैयार रहता हूं... बताते चलें कि आईपीएल 2013 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू किया था. अब तक जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए 133 मैचों में 165 विकेट ले चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: लाल कुर्ता और माथे पर तिलक, MS Dhoni ने वाइफ साक्षी के साथ यूं सेलीब्रेट की दिवाली; सामने आया वीडियो


IPL 2025: इस बार की नीलामी क्यों खास है? टूट जाएंगे पिछले सभी रिकॉर्ड! जानें कौन बिकेगा सबसे महंगा?