Jasprit Bumrah on Wife Sanjana Ganesan: Jasprit Bumrah और Sanjana Ganesan के बीच ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत, क्रिकेटर ने किया खुलासा
Jasprit Bumrah on Wife Sanjana Ganesan: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस साल मार्च में गोवा में स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) संग शादी की थी.
![Jasprit Bumrah on Wife Sanjana Ganesan: Jasprit Bumrah और Sanjana Ganesan के बीच ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत, क्रिकेटर ने किया खुलासा Jasprit Bumrah on Wife Sanjana Ganesan: She thought I was really arrogant I thought she was arrogant Jasprit Bumrah on Wife Sanjana Ganesan: Jasprit Bumrah और Sanjana Ganesan के बीच ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत, क्रिकेटर ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/12afff782257e503ebd323be269f1fcb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasprit Bumrah on Wife Sanjana Ganesan: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में अपनी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की. इस साल की शुरुआत में दोनों ने शादी की थी, जिसकी खबर सोशल मीडिया पर आते ही फैन्स हैरान रह गये थे. इसके पीछे वजह ये थी कि बहुत से लोग ये नहीं जानते थे कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) को डेट कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस साल मार्च में गोवा में स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) संग शादी की थी. बुमराह ने खुलासा किया कि दोनों की पहली मुलाकात ज्यादा खास नहीं थी. क्योंकि दोनों ने एक दूसरे को गलत समझ लिया था.
दरअसल, पहली मुलाकात में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना को घमंडी समझा था. यही हाल संजना का भी था उन्हें भी ऐसा लगा था बुमराह घमंडी हैं. हालांकि, इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई और चीजें बदल गईं. वह एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाए और देखते ही देखते पहले दोस्ती और फिर प्यार परवान चढ़ गया.
भारत के सीनियर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बुमराह ने संजना के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की. साथ ही यह भी बताया कि वह इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के दौरान कैसे करीब आए.
बुमराह ने कहा कि मैंने उन्हें कई बार देखा था लेकिन हम दोनों को एक दूसरे के साथ सेम प्रॉब्लम थी. उन्हें शुरुआत में लगा कि मैं घमंडी हूं, वहीं, मैं भी उनके बारे में कुछ ऐसा ही सोचता था. जिस कारण हमने कभी आपस में बात नहीं की. मैंने उनसे पहली बार 2019 विश्व कप के दौरान बात की थी, जब वह इवेंट को कवर कर रही थीं. हम दोस्त बन गए और खूब बातें करने लगे. यह अच्छा रहा, अब हमारी शादी को पांच महीने हो चुके हैं, इसलिए हां मैं बहुत खुश हूं. संजना इस समय भारत के मौजूदा दौरे पर बुमराह के साथ इंग्लैंड में हैं और ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
IND Vs ENG: रवींद्र जडेजा भारत के लिए साबित होंगे गेम चेंजर, कोच की ओर से किया गया दावा
T20 World Cup: पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, शोएब मलिक और सरफराज अहमद को नहीं मिली जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)