Jasprit Bumrah Out Dean Elgar Video Centurion Test South Africa vs India: सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 327 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाबा में मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पहली पारी के लिए मैदान में उतरे. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर और एडन मार्करम ओपनिंग करने आए. वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर फेंका. इस दौरान एल्गर, बुमराह की गेंद समझ नहीं पाए और चकमा खा गए. वे आसानी से अपना विकेट गंवा बैठे.
भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एल्गर पहली पारी में ओपनिंग करने आए. उन्होंने पहली गेंद पर सिंगल लिया. अगली गेंद पर मार्करम ने स्ट्राइक संभाली. उन्होंने दो बॉल्स खाली निकालने के बाद अगली पर सिंगल लिया. इस तरह एल्गर फिर से स्ट्राइक पर आ गए. अब बुमराह के पहले ओवर की पांचवीं गेंद, इसे एल्गर समझ नहीं पाए और विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. इस तरह वे आसानी से महज एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
बता दें कि टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का यह पहला टेस्ट मैच है. इसकी पहली पारी में भारत ने ऑलआउट होने तक 327 रन बनाए. इसमें लोकेश राहुल का शतक और मयंक अग्रवाल का अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. कप्तान विराट कोहली ने 35 रन बनाए. अंत में जसप्रीत बुमराह के दो चौके, जिनकी मदद से उन्होंने 14 रन बनाए. मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे थे.