Jasprit Bumrah Prasidh Krishna World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इससे पहले टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद एशिया कप 2023 खेला जाएगा. भारत के आयरलैंड दौरे के कोच सितांशु कोटक ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को विश्व कप से पहले ज्यादा मैचों में खेलने का मौका मिलना चाहिए था. कृष्णा और बुमराह ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है.


क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक कोटक ने बुमराह और प्रसिद्ध का जिक्र करते हुए कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि दोनों पर किसी भी तरह का दबाव है. इन दोनों ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी मेहनत की है. इन दोनों को देखकर आप ये नहीं कह सकते हैं कि ये लंबे समय तक गेम से बाहर रहे हैं. वे प्रैक्टिस के दौरान ही पूरी तरह से तैयार दिख रहे थे. हालांकि इसके बावजूद विश्व कप से पहले गेम टाइम की जरूरत है. इस सीरीज के बाद वे एशिया कप में खेलेंगे.''


कोटक ने कहा, ''मैं पहले भी टीम इंडिया से जुड़ चुका हूं. लेकिन यह पहली बार है जब मुख्य कोच की जिम्मेदारी मिली है. राहुल भाई (राहुल द्रविड़) और उनकी टीम एशिया कप के लिए तैयार हो रही है. मैं 2019 से ए टीम के साथ काम करता आ रहा हूं. बुमराह और प्रसिद्ध के साथ-साथ बाकी खिलाड़ी भी मुझसे परिचित हैं.'' 


बता दें कि प्रसिद्ध और बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे. बुमराह को फिट होने के बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया. उन्हें कप्तान बनाया गया. प्रसिद्ध को भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली. बुमराह और प्रसिद्ध इस सीरीज में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. ये दोनों टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, देखें कौन हो सकते हैं ओपनर