Jasprit Bumrah Press Conference Border-Gavaskar Trophy 2024-25: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, जिसके तहत उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया. बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को लेकर अहम बात की. इसके अलावा बुमराह ने कहा कि टीम सीरीज के लिए तैयार है. 


प्रेस कॉन्फ्रेंस में तैयारी को लेकर बुमराह ने कहा, "हम तैयार हैं. हम पहले आए और वाका में ट्रेनिंग की. जब हम पहली बार यहां आए थे तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए जिम्मेदारी युवाओं पर भी है."


इसके आगे बुमराह ने इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को लेकर बात की. बुमराह ने कहा, "मुझे विराट कोहली को कोई इनपुट देने की जरूरत नहीं है. मैंने अपना डेब्यू उनकी कप्तानी में किया. एक सीरीज ऊपर नीचे हो सकती है, लेकिन वह कॉन्फिडेंट हैं."


फिर बुमराह ने कप्तानी को लेकर कहा, "जब मैं यहां आया था, तो कोच और मैनेजमेंट ने मुझे साफ कर दिया था कि मैं टीम लीड करूंगा. मैं उस जिम्मेदारी के लिए उत्साहित हूं. मैंने पहले भी ऐसा किया है और उस मोमेंट की तरफ देख रहा हूं."


वहीं बुमराह ने पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "हमने अपनी प्लेइंग इलेवन फाइनल कर ली है और आपको कल सुबह मैच की शुरुआत से पहले पता चल जाएगी. 


इससे पहले बुमराह ने कब संभाली थी टेस्ट टीम की कमान?


बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल हुए टेस्ट में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में अब बतौर कप्तान सबकी नजरें बुमराह पर होंगी. 


गौरतलब है कि बुमराह अब तक टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 77 पारियों में उन्होंने 20.57 की औसत से 173 विकेट चटका लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


इंग्लैंड के इस धाकड़ गेंदबाज की IPL 2025 Mega Auction में हुई एंट्री? ECB ने दी हरी झंडी