IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेकर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 150 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. जसप्रीत बुमराह ने उस राज से भी पर्दा हटाया है जिसके चलते इंग्लैंड के बल्लेबाज उन्हें खेलने में नाकाम साबित हुए. बुमराह ने बताया कि रिवर्स स्विंग ने 6 विकेट दिलाने में अहम रोल प्ले किया है.


जसप्रीत बुमराह को यह भी मालूम था कि पिच से मिल रही मदद का कैसे फायदा उठाना है. स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, ''जब भी आपको रिजल्ट मिलता है तो फिर खुशी मिलती है. भारत में रिवर्स स्विंग अहम रोल प्ले करती है. इस देश में पैदा होने की वजह से आपको पता है कि जो मदद मिल रही है उसका फायदा कैसे उठाना है. रिवर्स स्विंग कैसे करवाई जाए यही देखते हुए और इसकी प्रैक्टिस करते हुए ही मैं बड़ा हुआ हूं. खिलाड़ी हर दूसरी गेंद को मैजिकल डिलवरी बनाने की कोशिश करते हैं.''


भारत की पकड़ हुई मजबूत


जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा, ''लेकिन आपके धैर्य रखना होगा है. बल्लेबाज को झाल में फंसाना होता है. इसलिए गेंद का इस्तेमाल समझदारी से करना होगा. आप ऐसे ही स्विंग नहीं फेंस सकते हैं. मुझे पता था कि पता आउट स्विंग फेंकनी है. मैं बल्लेबाज को फंसाने की कोशिश कर रहा था. उसमें कामयाबी मिली और मुझे इस बात की खुशी है.''


बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच भारत की पकड़ में आता हुआ दिखाई दे रहा है. भारत ने पहली पारी में 396 रन का स्कोर खड़ा किया था. बुमराह के 6 विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर ही समेट दिया. दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. इस तरह भारत के पास कुल 171 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है और उसके हाथ में सभी 10 विकेट बाकी हैं.