एक्सप्लोरर
Advertisement
जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा, 'जब मैंने डेब्यू किया था तो धोनी भाई ने मुझसे ये कहा था'
बुमराह के फॉर्म को देखते हुए इशांत शर्मा ने उनका बचाव किया है और कहा है कि बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनकी एक सीरीज से आप उनके टैलेंट को कम नहीं बता सकते.
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के वो गेंदबाज हैं जिनसे दुनिया का हर बल्लेबाज डरता है. वो लगातार आईसीसी रैंकिंग्स में नंबर 1 पायदान पर रहे थे लेकिन अब उन्हें बोल्ट ने पछाड़ दिया है. कारण है उनका चोट के बाद से टीम इंडिया में वापस आना और पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाना. बुमराह का फॉर्म फिलहाल खराब चल रहा है और वो विकेट नहीं ले पा रहे हैं. 26 साल के बुमराह का इकॉनॉमी रेट तो अच्छा है लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल पा रहा है.
बुमराह ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'सिडनी वनडे और केपटाउन टेस्ट दोनों मेरे लिए बेहद खास है. बहुत मेहनत के बाद मुझे टीम इंडिया में मौका मिला. जिस दिन मैं पहुंचा उस दिन प्रैक्टिस थी, लेकिन बारिश की वजह से वो रद्द हो गई. अगले दिन सुबह मैं जब टीम मीटिंग में गया तो उस वक्त के टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने कहा, तुम तैयार हो, मैंने पूछा-क्यों तो उन्होंने कहा कि तुम आज खेलोगे. मैं ये सुनते ही डर गया, थोड़ा नर्वस हुआ लेकिन मेरे पास कोई नहीं आया. मैंने सोचा कोई तो कुछ आएगा और बताएगा लेकिन कोई आया ही नहीं. टॉस हो गया, वॉर्मअप हो गया, मैं जब गेंदबाजी करने जा रहा था तो एमएस धोनी मेरे पास आए और कहा कि जाओ अब मैच को एन्ज्वॉय करो. मुझे लगा कि ये तो बहुत कम बोला है, लेकिन फिर मैंने मैच को ऐसे लिया जैसे मै गुजरात के लिए खेल रहा हूं.'
बता दें कि बुमराह के फॉर्म को देखते हुए इशांत शर्मा ने उनका बचाव किया है और कहा है कि बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनकी एक सीरीज से आप उनके टैलेंट को कम नहीं बता सकते. वो हमेशा से ही टॉप क्लास गेंदबाज साबित हुए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion