Rohit Sharma: न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप के बाद ये 2 प्लेयर बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा का होगा पत्ता साफ
Indian Cricket Team: न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का सूपड़ा कर दिया. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
Indian Test Team Captain: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का सूपड़ा कर दिया. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की छुट्टी हो सकती है, लेकिन अब सवाल है कि अगर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जाता है तो किस खिलाड़ी को कमान मिलेगी? भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के दावेदार कौन-कौन हैं? इस वक्त जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है.
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह हैं. इसके अलावा वह तकरीबन 2 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि, उस टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि जसप्रीत बुमराह को शानदार लीडर हैं. वह भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार खेल रहे हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. वहीं, शुभमन गिल को भारतीय वनडे और टी20 टीम का अगला कप्तान माना जा रहा है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, तो ऐसे में सवाल है कि क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल पर दांव खेलेगी?
इसके अलावा ऋषभ पंत को बड़े दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा था. साथ ही ऋषभ पंत लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल के ऊपर ऋषभ पंत को तवज्जो देगी? यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर किस खिलाड़ी पर दांव खेलती है?
ये भी पढ़ें-
Wasim Akram: 16 बच्चे, वाह! वसीम अकरम ने सरेआम पाकिस्तानी क्रिकेटर को किया बेइज्जत