जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में कप्तानी पर ठोंका दावा, लेकिन इस वजह से कमान मिलना बेहद मुश्किल
जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. बुमराह ने टेस्ट में कप्तानी करने की इच्छा भी जाहिर की है.
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करने के लिए दावा ठोंक दिया है. बुमराह का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट बेस्ट है और आपको टीम की कमान संभालने का मौका मिले तो उससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है. चूंकि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हो रहे हैं ऐसे में निकट भविष्य में नए कप्तान की जरूरत पड़ने वाली है. जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को देखते हुए उनका दावा काफी मजबूत है. हालांकि जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने के रास्ते में फिटनेस बड़ा चैलेंज साबित हो सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की है. बुमराह ने एक इंटरव्यू में कहा, ''मैंने एक मैच में टीम की कमान संभाली और यह बेहद शानदार अनुभव रहा. टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी अच्छा है. अगर आपको कप्तान करने का मौका मिले तो वो और भी अच्छा है. हम मैच हार गए, लेकिन मैं जिम्मेदारी लेना पसंद करता हूं. तेज गेंदबाज होने की वजह से आपको फाइन लेग पर फील्डिंग करनी पड़ती है. मुझे हर पैसले में शामिल होना अच्छा लगता है. अगर मुझे मौका मिले कमान संभालने का तो मैं जरूर उसे अपनाना चाहूंगा.''
फिटनेस पर हैं सवाल
हालांकि जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने की राह में फिटनेस बड़ी रुकावट साबित हो सकती है. छोटे से कैरियर में बुमराह को काफी गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा है. बुमराह 2022 में एशिया कप से पहले चोटिल हुए थे और फिर एक साल बाद उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी हुई. हालांकि 2022 में ही जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में कप्तानी का मौका भी मिला था. लेकिन भारत ने इस मैच को गंवा दिया था. इसके साथ ही बीसीसीआई ने भी साफ किया था कि जसप्रीत बुमराह टीम के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. अगर बुमराह की फिटनेस साथ देती है तो जल्द ही वो टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.