Champions Trophy 2025 Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. हालांकि टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. हाल ही में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलती हुई नजर आई थी, जिसमें जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया था. बुमराह ने सीरीज के 5 में से 2 मुकाबलों में टीम इंडिया की कमान भी संभाली थी. अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 


टाइम्फ ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय है. अगर बुमराह पूरी तरह फिट रहते हैं, तो उन्हें रोहित का डिप्टी बनाया जाएगा. 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह हुए थे चोटिल


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आई थी. दरअसल, मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान बुमराह को असहजता महसूस हुई थी, जिसके बाद वह स्कैन के लिए गए थे. 


स्कैन के बाद बुमराह सिर्फ बैटिंग के लिए मैदान पर आए थे. वहीं दूसरी पारी में बुमराह ने बॉलिंग नहीं की थी. भारतीय गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 13.06 की औसत से 32 विकेट झटके थे. 


सीरीज के दो मुकाबलों में संभाली भारत की कमान


गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे. वहीं सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया था. इस तरह बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 2 मुकाबलों में भारत की कप्तानी की थी. 


 


ये भी पढ़ें...


Team India Women squad: भारत ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित की टीम, मंधाना बनीं कप्तान, हरमनप्रीत बाहर