इस शर्त पर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे जसप्रीत बुमराह, न्यूजीलैंड में विशेषज्ञ से भारतीय गेंदबाज ने ली सलाह
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे. अब बुमराह पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे या नहीं.
Jasprit Bumrah Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. सवाल यही उठ रहा है कि क्या बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं? अब सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह एक शर्त पर टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं. बुमराह इंजरी पर न्यूजीलैंड में विशेषज्ञ से सलाह ले चुके हैं.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को 12 जनवरी तक अनंतिम स्क्वॉड सबमिट करना है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह एक शर्त पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. बुमराह तभी चैंपियंस खेल सकेंगे, जब वह गेंदबाजी करने के बाद दर्द से मुक्त होंगे.
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि बुमराह पहले ही न्यूजीलैंड के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन शाउटन से सलाह ले चुके हैं, जिन्होंने 2023 में उनकी पीठ का ऑपरेशन किया था. आगे बताया गया कि सर्जन बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ संपर्क में है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह को हुई इंजरी
बता दें कि हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले के दौरान बुमराह को इंजरी हुई थी. सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान बुमराह को बैक स्पाजम हुआ था, जिसके बाद मैच के बीच में ही स्कैन के लिए गए थे. स्कैन से लौटने के बाद मुकाबले में भारत की दूसरी पारी में बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की थी. हालांकि वह बैटिंग के लिए जरूर मैदान पर उतरे थे.
सीरीज में चटकाए थे सबसे ज्यादा विकेट
गौरतलब है कि बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 13 की औसत से 32 विकेट चटकाए थे. इसके लिए बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था.
ये भी पढ़ें...
Watch: पैपराजी ने धनश्री से पूछा चहल भाई कहां हैं? जानें क्या मिला जवाब; वीडियो खूब हो रहा वायरल