Jasprit Bumrah नहीं बनेंगे कप्तान? ये 2 विकेटकीपर कर सकते हैं रोहित शर्मा को रिप्लेस: दिग्गज का हैरतअंगेज दावा
Jasprit Bumrah: रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के बीच भारतीय टीम का नया कप्तान ढूंढे जाने की अटकलें हैं. अब इस विषय पर भारत के पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान जारी किया है.
Jasprit Bumrah Replace Rohit Sharma Captain Team India: साल 2024 के आखिरी 6 महीने रोहित शर्मा के लिए कतई अच्छे नहीं रहे. वो टेस्ट मैचों से लेकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. इसी खराब फॉर्म के बीच रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने और किसी नए प्लेयर के हाथों में कप्तानी सौंपने की अटकलें तेज होने लगी हैं. खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. मगर इन अटकलों के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का कहना है कि बुमराह को कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए.
मोहम्मद कैफ का मानना है कि अजीत अगरकर और अन्य चयनकर्ताओं को कोई फैसला लेने से बहुत विचार करना चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि बुमराह को फिट रहकर ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने की जरूरत है. ये डर हमेशा बना रहेगा कि कप्तानी का भार मिलने से बुमराह कहीं दबाव में आकर लय से ना भटक जाएं.
बुमराह को नहीं बनना चाहिए कप्तान
मोहम्मद कैफ ने कहा, "अगर आप रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर जसप्रीत बुमराह में नया कप्तान देख रहे हैं तो यह सही फैसला नहीं होगा. वो अभी फॉर्म में चल रहे अकेले गेंदबाज हैं और प्रत्येक मैच में अच्छा करने के दबाव में रहते हैं." कैफ का कहना है कि बुमराह को चोट लगने की संभावना अधिक रहती है क्योंक वो अपनी कमर और कंधे का जोर लगाकर गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर ने सवाल उठाया कि यदि बुमराह बीच सीरीज में चोटिल हो जाते हैं तो उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा?
केएल राहुल या ऋषभ पंत को करें तैयार
मोहम्मद कैफ का कहना है कि अगले WTC सत्र के लिए टीम इंडिया को केएल राहुल या ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपनी चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं एक बल्लेबाज को अगला कप्तान बनते देखना चाहता हूं. केएल राहुल और ऋषभ पंत पहले भी कप्तानी कर चुके हैं. IPL से पंत ने काफी अनुभव पाया है और राहुल टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं."
यह भी पढ़ें