IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नेट्स पर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. इससे इस बात की अब उम्मीद लगाई जा रही है कि बुमराह सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह लगातार कई अहम सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. यदि वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी फिटनेस को साबित करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच में खेलने की पूरी संभावना है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने बयान में बुमराह को लेकर कहा कि हां बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. हम सभी को उम्मीद करनी चाहिए कि वह जल्द फिट घोषित हो जाएं.
9 फरवरी को खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए ही अभी सिर्फ टीम का ऐलान किया है जिसमें तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट का विकल्प मौजूद है.
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना बेहद जरूर है. यदि भारतीय टीम यह टेस्ट सीरीज 2-0 से उससे अधिक के अंतर से अपने नाम करती है तो उसकी फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बात की जाए तो उनकी भी जगह फाइनल में लगभग पक्की मानी जा रही है.
ये भी पढ़े...
IND vs NZ: धोनी की जगह लेने में हार्दिक पांड्या को नहीं है हर्ज, दिखाना चाहते हैं ऐसा खेल