Jasprit Bumrah and Shreyas Iyer: टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है. लंबे अरसे से टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह ने रिहैब प्रोग्राम शुरू कर दिया है. यानी वर्ल्ड कप 2023 से काफी पहले ही उनके पूरी तरह से फिट होने के आसार रहेंगे. इसी के साथ श्रेयस अय्यर की इंजरी पर भी अपडेट आया है. श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी अगले हफ्ते में शेड्यूल की गई है.


BCCI ने एक बयान जारी किया है, जिसमें इन दोनों दिग्गजों की इंजरी को लेकर अपडेट है. इस बयान में कहा गया है, 'जसप्रीत बुमराह की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी न्यूजीलैंड में हुई थी, जो कि सफल रही और वह दर्द से मुक्त हैं. विशेषज्ञों ने उन्हें सर्जरी के छह हफ्ते बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी थी और इस शेड्यूल के तहत बुमराह ने इस शुक्रवार (14 अप्रैल) से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडम (NCA) में अपना रिहैब प्रोग्राम शुरू कर दिया है.'


इस बयान में श्रेयस अय्यर को लेकर कहा गया है, 'श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की समस्या के लिए अगले सप्ताह सर्जरी होनी है. वह सर्जरी के बाद दो हफ्ते तक सर्जन की देखरेख में रहेंगे और उसके बाद रिहैब के लिए NCA लौट आएंगे.'






सात महीने से मैदान से दूर हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह करीब सात महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सितंबर में टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इस साल जनवरी में उन्हें टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने फिर से पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की और उन्हें बिना कोई मैच खेले ही टीम से बाहर होना पड़ा. वहीं, श्रेयस अय्यर एक महीने पहले ही चोटिल हुए हैं. मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें चोट लगी और इसके बाद उन्हें पूरे IPL से बाहर होना पड़ा.


यह भी पढ़ें...


दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग सेट-अप करना चाहता है सऊदी अरब, भारतीय क्रिकेटर्स को शामिल करने की भी होगी कोशिशें