Jasprit Bumrah On Sam Konstas: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम कोंस्टास अपना डेब्यू किया. सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू में धमाकेदार पारी खेली. इस युवा बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए. साथ ही जसप्रीत बुमराह का डटकर सामना किया. सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 2 छक्के जड़े. अब सैम कोंस्टास इंग्लैंड के जोस बटलर के बाद टेस्ट फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह को एक पारी में 2 छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सोशल मीडिया पर सैम कोंस्टास की बल्लेबाजी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.


'मुझे हमेशा लग रहा था कि मैं...'


वहीं, अब जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैंने ऐसा बहुत अनुभव किया है. मैंने बहुत टी20 क्रिकेट खेला है, 12 साल से भी ज्यादा टी20 क्रिकेट खेला है. वह दिलचस्प बल्लेबाज हैं, मुझे हमेशा लग रहा था कि मैं खेल में हूं. मुझे कभी नहीं लगा कि मैं विकेट से दूर हूं. शुरुआत में मुझे लगा कि मैं उसे पहले दो ओवरों में छह-सात बार आउट कर सकता हूं, लेकिन क्रिकेट ऐसा ही होता है. मुझे अलग-अलग चुनौतियाँ पसंद हैं और एक नई चुनौती का इंतजार है.






जब सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह को बनाया निशाना...


बताते चलें कि सैम कोंस्टास ने पहले दिन 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. खासकर, इस बल्लेबाज ने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार किया. जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में आक्रामक रवैया ने 14 रन बनाए. जबकि जसप्रीत बुमराह के दूसरे ओवर में सैम कोंस्टास ने 18 रन बटोरे. यह जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर था.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा जो रूट का बड़ा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने


Nitish Kumar: कितनी है नितीश कुमार रेड्डी के पिता की नेटवर्थ, नौकरी छोड़ी और बीवी-बच्चों के साथ झेला गरीबी का दर्द