Jasprit Bumrah Press Conference: टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं बुमराह, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बड़ी बातें
Jasprit Bumrah Press Conference: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने कई अहम बातें कही हैं.
![Jasprit Bumrah Press Conference: टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं बुमराह, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बड़ी बातें Jasprit Bumrah Statement on Test Team Captaincy and Virat Kohli in Press Conference ahead of ODI series against South Africa Jasprit Bumrah Press Conference: टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं बुमराह, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/b1176371307179e45c07ceafa24b1fd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasprit Bumrah Press Conference: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी और विराट कोहली से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है तो वे पीछे नहीं हटेंगे. इस दौरान उन्होंने न्यूलैंड्स के ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाने वाले वाकये को भी बताया.
टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के सवाल पर मिला यह जवाब
जसप्रीत बुमराह से जब पूछा गया कि अगर उन्हें टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाता है तो इसे वह कैसे देखते हैं? इस पर बुमराह ने जवाब दिया, 'अगर मुझे भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है तो यह सम्मान की बात होगी. मुझे दी गई हर भूमिका को मैं हमेशा बहुत अच्छे से निभाने की कोशिश करता हूं अगर यह मौका मिलता है तो मैं यहां भी अपना सर्वोच्च दूंगा.'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐसे निभाएंगे उपकप्तान की भूमिका
बुमराह ने बताया, 'मैं जितना ज्यादा हो सके कप्तान केएल राहुल की मदद करूंगा और एक गेंदबाज के रूप में भी अपनी भूमिका निभाऊंगा. मुझ पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. मैं उपकप्तान के तौर पर युवाओं की मदद भी करूंगा.'
विराट की कप्तानी की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या मानते हैं?
इस सवाल के जवाब में बुमराह कहते हैं, 'विराट कोहली टीम में एक जोश जगाने वाले खिलाड़ी हैं. वे भारतीय टीम में फिटनेस कल्चर लेकर आए. टीम के लिए उनका योगदान बेहद खास रहा है और उनकी सलाहें भविष्य में काम आती रहेंगी. कप्तानी छोड़ना उनका व्यक्तिगत फैसला था. वे यह बेहतर जानते हैं कि उनका शरीर और दिमाग उस वक्त क्या रिएक्ट कर रहा था. मैंने अपना टेस्ट डेब्यू उन्हीं की कप्तानी में किया और मैंने उनकी कप्तानी में गेंदबाजी का बहुत लुत्फ उठाया.'
बुमराह ने इस दौरान विराट के न्यूलैंड्स ड्रेसिंग रूम में टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाने की घटना को भी याद किया. उन्होंने कहा, 'विराट कोहली ने टीम मीटिंग के दौरान उनकी कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में हम लोगों को बताया था और सभी खिलाड़ियों ने उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी थी'
2023 वर्ल्ड कप की तैयारी पर भी बोले बुमराह
बुमराह कहते हैं, '2023 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हमें अभी से ही तैयारी करने की जरूरत है. आने वाले जितनी भी सीरीज है, उनमें जिम्मेदारियों को बांट देना चाहिए. एक मिशन के साथ 2023 विश्व कप के लिए टीम को आगे बढ़ना चाहिए.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)