Jasprit Bumrah: डेथ ओवर में जसप्रीत बुमराह का नहीं है कोई तोड़! भारत की बॉलिंग में डाली नई जान
IND vs NZ: आंकड़े बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी में गजब का बदलाव आया है. विपक्षी बल्लेबाज रनों के लिए लगातार जूझते नजर आए हैं.
Jasprit Bumrah Stats: वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों ने अपनी छाप छोड़ी है. खासकर, जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी बेहतर नजर आ रही है. आंकड़े बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी में गजब का बदलाव आया है. पिछले साल से अब 41-50 ओवर के बीच जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में भारतीय गेंदबाजों ने 8 वनडे मैचों में 26 खिलाड़ियों को आउट किया है. जबकि इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों की इकॉनमी 6.07 की रही है.
जसप्रीत बुमराह के बाद कितनी बदली टीम इंडिया की गेंदबाजी...
वहीं, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजों ने 15 मैचो में 41-50 ओवर के बीच 30 विपक्षी बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया है. लेकिन इकॉनमी 8.14 की रही है. आंकड़े बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में भारतीय गेंदबाजों ने ना सिर्फ ज्यादा बल्लेबाजों को आउट किया है, बल्कि आसानी से रन बनाने के मौके भी नहीं दिए. जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में विपक्षी टीमों के बल्लेबाज भारत के खिलाफ डेथ ओवर में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं.
India in ODI death overs (only considered 41-50 and not shortened games) since mid-2022:
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) October 22, 2023
With Bumrah: 8 inns, 26 wickets, 6.07 economy 🥵
Without Bumrah: 15 inns, 30 wickets, 8.14 economy
What a genius bowler! #WorldCup2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का हाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, मोहम्मद शमी ने 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव को 2 कामयाबी मिली. मोहम्मद सिराज ने ड्वेन कॉन्वे को आउट किया. वहीं, न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 273 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें-