Jasprit Bumrah Stats: वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों ने अपनी छाप छोड़ी है. खासकर, जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी बेहतर नजर आ रही है. आंकड़े बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी में गजब का बदलाव आया है. पिछले साल से अब 41-50 ओवर के बीच जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में भारतीय गेंदबाजों ने 8 वनडे मैचों में 26 खिलाड़ियों को आउट किया है. जबकि इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों की इकॉनमी 6.07 की रही है.
जसप्रीत बुमराह के बाद कितनी बदली टीम इंडिया की गेंदबाजी...
वहीं, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजों ने 15 मैचो में 41-50 ओवर के बीच 30 विपक्षी बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया है. लेकिन इकॉनमी 8.14 की रही है. आंकड़े बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में भारतीय गेंदबाजों ने ना सिर्फ ज्यादा बल्लेबाजों को आउट किया है, बल्कि आसानी से रन बनाने के मौके भी नहीं दिए. जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में विपक्षी टीमों के बल्लेबाज भारत के खिलाफ डेथ ओवर में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का हाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, मोहम्मद शमी ने 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव को 2 कामयाबी मिली. मोहम्मद सिराज ने ड्वेन कॉन्वे को आउट किया. वहीं, न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 273 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें-