Jasprit Bumrah In T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज मैचों में आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड का आगाज शानदार अंदाज में किया. भारत ने अपने पहले सुपर-8 राउंड मैच में अफगानिस्तान को आसानी से हरा दिया. भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन क्या आप इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह के आंकड़े जानते हैं?


हैरान करने वाले हैं जसप्रीत बुमराह के आंकड़े...


दरअसल, इस टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के आंकड़े जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस टूर्नामेंट में अब तक जसप्रीत बुमराह ने 15 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें विपक्षी टीम के बल्लेबाज महज 3 चौके और 1 छक्का लगा सके हैं. साथ ही जसप्रीत बुमराह ने विपक्षी टीम के 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. जिस तरह से जसप्रीत बुमराह अहम मौकों पर भारत के लिए विकेट चटका रहे हैं और रन रोकने का काम कर रहे हैं, उससे साफ है कि इस टूर्नामेंट में भारत के लिए वह बड़ा फैक्टर साबित होने वाले हैं.


बताते चलें कि आज भारतीय टीम सुपर-8 राउंड का अपना दूसरा मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा. दोनों टीमें 24 जून को भिड़ेंगी. बहरहाल, आज भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर अपनी सेमीफाइनल की राहें आसान करना चाहेंगी. इस वक्त ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. जबकि भारत दूसरे पायदान पर है. हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट बेहतर है. आज अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. वहीं, मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Watch: आरोन जोन्स ने जड़ा 101 मीटर लंबा छक्का, देखते रह गए वेस्टइंडीज के गेंदबाज और खिलाड़ी


Watch: गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के बारे में क्या सोचते हैं? पूर्व क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब