दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में उस समय सबकी सांसे अटक गई जब पारी की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए. चोट लगने के बाद मुंबई इंडियन्स के फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए.


बुमराह की चोट से विश्व कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम की चिंता बढ़ सकती है. वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बुमराह भारतीय टीम के सबसे अहम गेंदबाज में से एक हैं.


 


दिल्ली कैपिटल्स की पारी की अंतिम गेंद पर ऋषभ पंत के शाट को रोकने के प्रयास में उन्हें चोट लगी जिसके बाद इस तेज गेंदबाज को बायां कंधा पकड़कर दर्द में कराहते हुए देखा गया.


पंत ने बुमराह की ओर शॉट खेला जिसे उन्होंने गोता लगाते हुए रोक तो दिया लेकिन इस दौरान उनके कंधे में चोट लग गई. इंग्लैंड में लगभग दो महीने बाद शुरू होने वाले विश्व कप में बुमराह को भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


मुंबई इंडियन्स के फिजियो इसके बाद मैदान पर आए और बुमराह को बाहर ले गए जो काफी दर्द में लग रहे थे.