Feels Like India In Australia Jasprit Bumrah Wicket: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. हर स्टेडियम की तरह मेलबर्न में भी काफी भारतीय समर्थक टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं. मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जसप्रीत बुमराह के विकेट लेते ही क्राउड ने ऐसा शोर मचाया कि मानिए मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में नहीं बल्कि भारत के किसी ग्राउंड पर खेला जा रहा है.
बुमराह के विकेट के बाद मेलबर्न में होने वाले शोर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद एक बार आपको भी एहसास होगा कि कहीं ये भारत का ही कोई मैदान तो नहीं हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है बुमराह के रनअप लेते ही क्राउंड थोड़ा-थोड़ा एक लय के साथ शोर करता है और जैसे ही बुमराह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करते हैं, वैसे ही स्टैंड्स में मौजूद लोग खुशी से झूम उठते हैं. इसके बाद कैमरा स्टैंड्स में दूसरी तरफ घूमता है और काफी दूर तक बुमराह का लिया हुआ विकेट सेलिब्रेट होता नजर आता है. यह वीडियो वाकई देखने लायक है. वीडियो में फैंस के हाथ में तिरंगे नजर आते हैं. यहां देखें वीडियो...
बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
बता दें कि बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक चार मैचों में 29 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. कमिंस ने 17 विकेट चटकाए हैं. फिर सिराज लिस्ट में 16 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं.
बुमराह के 200 टेस्ट विकेट पूरे
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने करियर के 44वें टेस्ट में 200 विकेट का आंकड़ा छुआ. बुमराह के आगे अब तक सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें...