Jasprit Bumrah & Tilak Varma Have Joined Team India: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान होने के बाद 23 अगस्त से कर्नाटक के अलूर में 6 दिवसीय कंडीशनिंग कैंप चल रहा है. इसमें टीम के अधिकतर खिलाड़ी जुड़ गए थे, लेकिन आयरलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज खेलने गए जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा नहीं जुड़ पाए थे. अब यह सभी खिलाड़ी वापस स्वदेश लौट आए हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं.


टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का कंडीशनिंग कैंप के शुरू होने के साथ सबसे पहले फिटनेस टेस्ट लिया गया जिसमें सभी ने यो-यो टेस्ट को पास करने के साथ अपनी फिटनेस का प्रमाण दिया. वहीं आयरलैंड के दौरे से लौटे बुमराह और तिलक वर्मा सहित अन्य खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट नहीं जाएगा.


जसप्रीत बुमराह ने लंबे समय के बाद आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में वापसी की थी. इस दौरान उनकी फिटनेस को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई थी. बुमराह सहित आयरलैंड के दौरे से लौटे अन्य खिलाड़ियों ने पहले ही यो-यो टेस्ट को पास कर लिया था, इसी कारण अब उनका फिर से यह फिटनेस टेस्ट नहीं लिया जाएगा.


जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर रहने वाली सभी की नजरें


टी20 फॉर्मेट में वापसी करने के साथ बुमराह ने खुद को साबित तो किया लेकिन अब आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए उनकी फिटनेस का असली इम्तिहान आगामी एशिया कप में होने जा रहा है. बुमराह ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2022 जुलाई महीने में खेला था. ऐसे में अब पूरी तरह फिट होने के बाद वह किस तरह का प्रदर्शन करते हैं इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. टीम इंडिया आगामी एशिया कप के लिए 29 अगस्त को श्रीलंका के लिए रवाना होगी और टीम को अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेलना है.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: क्या वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव टी20 की तरह कामयाब होंगे? खुद दिया जवाब