IND Vs ENG: राजकोट में इंग्लैंड को करारी मात देने के बाद टीम इंडिया ने रांची टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है. रांची में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मुकेश कुमार या फिर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. हालांकि धर्मशाला में होने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होगी. रांची में 23 फरवरी से सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.


क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ राजकोट से रांची नहीं जाएंगे. जसप्रीत बुमराह राजकोट से सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. हालांकि जसप्रीत बुमराह के अलावा रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से किसी और खिलाड़ी को आराम नहीं दिया जाएगा. जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए टीम मैनेजमेंट की ओर से यह फैसला लिया गया है. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में 80.5 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं. हालांकि बुमराह इस सीरीज में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज भी हैं और उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं.


मुकेश कुमार टीम के साथ जुड़ेंगे


लेकिन इस सीरीज से पहले ही साफ कर दिया गया था कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सीरीज के सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. मोहम्मद सिराज को सीरीज के दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था और राजकोट में उनकी वापसी हुई थी. वहीं मुकेश कुमार को दूसरे टेस्ट के बाद टीम से रिलीज कर दिया गया. रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए मुकेश कुमार की टीम में वापसी होगी. ज्यादा संभावना इस बात की है कि जसप्रीत बुमराह की जगह पर मुकेश कुमार प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. मुकेश कुमार के नहीं खेलने की स्थिति में टीम चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. ऐसे में अक्षर पटेल का खेलना तय है.