भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर के निचले हिस्से में लगी चोट पर डॉक्टरों की सलाह लेने के लिए इंग्लैंड जाएंगे. बुमराह चोट के कारण साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं.


बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि डॉक्टरों से सलाह लेने के लिए बुमराह एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड में रहेंगे.


उन्होंने कहा, "हां, वह अक्टूबर के पहले सप्ताह में इंग्लैंड जाएंगे और आशीष कौशिक भी उनके साथ रहेंगे. तीन डॉक्टर उनके चोट की जांच करेंगे और फिर इसके बाद ही आगे के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा."


साउथ अफ्रीकी टीम जब बुधवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ उतरेगी तो थोड़ी राहत की सांस लेगी क्योंकि इस समय दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बुमराह भारतीय टीम में नहीं हैं. बुमराह चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.


टीम मैनेजमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री बुमराह को मैदान पर उतारने की जल्दबाजी में नहीं हैं और चाहते हैं कि बुमराह पूरी तरह फिट हो जाएं.


बुमराह का नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी खेलना तय नहीं है.