IND vs ENg 2022: भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 19 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 3 जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट अपने नाम किया. इंग्लैंड के पूरी टीम महज 110 रनों पर सिमट गई. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाबाद 77 रनों की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया. वहीं, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने जसप्रीत बुमराह पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज है.


'मुझे याद नहीं हैं कि 6 साल पहले मैंने क्या कहा था'


जसप्रीत बुमराह को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने जसप्रीत बुमराह से कहा कि जब मैंने 6 साल पहले आपका इंटरव्यू किया था, उस वक्त भी आपका आत्मविश्वास इतना ही था. रिपोर्टर के इस सवाल के जवाब में भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि सर मुझे याद नहीं हैं कि 6 साल पहले मैंने क्या कहा था, मैं हमेशा अपने आप को वर्तमान में रखना चाहता हूं. उन्होंने आगा कहा कि मैं हमेशा मौजूदा वक्त पर फोकस करता हूं, ज्यादा सोचने से बचता हूं. 'मैं हमेशा मौजूदा वक्त पर फोकस करता हूं'


भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आगे कहा कि खिलाड़ी के तौर पर आपके पास कई ऑप्शन होते हैं, लेकिन ज्यादा सोचने पर कंफ्यूजन भी ज्यादा होता है. मैं हमेशा अपने वर्तमान की तैयारियों पर काम करता हूं. इसके अलावा मैं अपने डेली रूटीन, डाइट और फिटनेस पर काम करता हूं, ताकि मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकूं. भारत-इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मैच गुरूवार को लॉड्स (Lords) में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैनचेस्टर (Old Trafford Manchester) में खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.



ये भी पढ़ें-


Video: Rohit Sharma के छक्के से घायल हुई स्टेडियम में बैठी बच्ची, ट्रीटमेंट के लिए तुरंत पहुंचा मेडिकल स्टाफ


ICC वनडे रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह का कमाल, दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने; जानें ताजा अपडेट