भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने डोप टेस्ट किया. भारतीय खिलाड़ियों को भले ही राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से डोप टेस्ट करवाने में दिक्कत हो लेकिन विश्व कप जैसी वैश्विक प्रतियोगिता में उन्हें हर हाल में डोप टेस्ट करवाना पड़ता है.


वाडा से मान्यता प्राप्त एजेंसी यह टेस्ट करती है. इसके लिये कोई विशेष प्रणाली नहीं है और किसी भी खिलाड़ी को पेशाब का नमूना देने के लिये बुलाया जा सकता है. बुमराह को भी इसी तरह से रैंडम टेस्ट के लिये बुलाया गया.


इस बीच भारतीय मीडिया ने किसी सीनियर खिलाड़ी या कोच को नहीं भेजे जाने के कारण संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार किया. टीम मैनेजमेंट ने इसके लिए तीनों नेट गेंदबाजों दीपक चाहर, आवेश खान और खलील अहमद को भेजा था.


आपको बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच साउत अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. वहीं साउथ अफ्रीका का टूर्नामेंट में यह तीसरा मैच होगा. अफ्रीकी की टीम ने विश्व कप बेहद ही निराशाजनक शुरुआत की है. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली इस टीम को दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.