इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच को गंवाने के बाद अब टीम इंडिया लॉर्ड्स में ज़ोरदार वापसी करना चाहेगी. पहले टेस्ट मुकाबले में जीत के दरवाज़े पर पहुंचने के बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी.


लेकिन 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट पहले एक और खबर ने विराट कोहली की चिंता बढ़ा दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में भी टीम सलेक्शन में शामिल नहीं होंगे.

मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह अब भी अपने अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. जिसकी वजह से वो 9 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भी टीम के साथ ना हों. बुमराह को अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों की टीम में चुना गया था. क्योंकि वो टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हैं.

इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह दूसरे टेस्ट में सलेक्शन के लिए मौजूद रहेंगे लेकिन अब इस ताज़ा अपडेट से यही लगता है कि बुमराह दूसरे टेस्ट में भी टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे. हालांकि बुमराह लगातार नेट्स में गेंदबाज़ी कर रहे हैं और खुद को मैच के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा हैं. लेकिन मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह फिट होने से पहले अभी उन्हें कुछ और वक्त ज़रूरत महसूस हो रही है.

बीसीसीआई ने टीम सलेक्शन के दौरान ही कहा था कि ''बुमराह को इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. लेकिन उनकी फिटनेस को देखते हुए उनके दूसरे टेस्ट में उनकी मौजूदगी उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी.''

बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी. जिसके बाद वो इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज़ के दौरान सर्जरी के लिए वतन लौट आए थे. लेकिन टेस्ट के लिए एक बार फिर से वो इंग्लैंड में हैं. अब टीम इंडिया उनके जल्द से जल्द पूरी तरह फिट होने की कामना कर रही है जिससे की वो मैदान पर लौटकर टीम के काम आ सके.