Jasprit Bumrah Fitness: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की मैदान में वापसी को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बरकरार है. माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में वह नजर आ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी वह बाहर रखे गए हैं. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि बुमराह नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में अभ्यास मैच खेल रहे हैं और उन्हें वहां से क्लीयरेंस मिलने का इंतजार है.


क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट में कहा गया है, NCA में बुमराह पिछले 10 दिनों में कुछ अभ्यास मैच खेलते हुए नजर आए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक क्लीयरेंस नहीं मिला है. BCCI लगातार बुमराह के फिटनेस लेवल की मॉनीटरिंग कर रहा है. बोर्ड का ध्यान बुमराह के आगामी वर्कलोड पर भी है. BCCI बुमराह को लेकर काफी सतर्क है. IPL के बाद होने वाले WTC फाइनल और फिर इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में बुमराह की मौजूदगी जरूरी है, ऐसे में बुमराह के वर्कलोड को लेकर प्रोग्राम बनाने में काफी ध्यान रखा जाएगा.


IPL में नजर आएंगे बुमराह!
बुमराह के IPL 2023 में हिस्सा लेने के पूरे-पूरे चांस हैं. वह तब तक पूरी तरह फिट होंगे लेकिन IPL के बाद भारतीय टीम को बुमराह की बहुत जरूरत होगी ऐसे में BCCI बुमराह की IPL से मैदान में वापसी को लेकर चिंता में होगा. BCCI जहां एक ओर यह चाहेगा कि इस साल होने वाले दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बुमराह मौजूद रहें, वहीं उसे दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को पड़ने वाली बुमराह की जरूरत का भी ध्यान रखना होगा.


पिछले 7 महीने में खेले महज दो टी20 मैच 
जुलाई 2022 में हुए इंग्लैंड दौरे के बाद से ही बुमराह चोटिल चल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले उन्हें जरूर दो मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन इसके बाद फिर वह इस तरह मैदान से बाहर हुए कि अब तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: एक वक्त भविष्य के कप्तान माने जा रहे थे केएल राहुल, लेकिन जानें कैसे गंवा दी उप-कप्तानी