IND vs ENG 4th Test, Jasprit Bumrah: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी, शुक्रवार से खेलेगी. इस टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने बताया था कि बुमराह को सीरीज़ की अवधि देखते हुए चौथे टेस्ट के लिए स्क्वॉड रिलीज़ किया गया. लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया कि बुमराह सीरीज़ के पांचों टेस्ट खेलना चाह रहे थे लेकिन फिर भी उन्हें आराम दिया गया.


'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह सीरीज़ के पांचों टेस्ट खेलना चाहते थे लेकिन उन्हें रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए स्क्वॉड से रिलीज़ कर दिया गया. रिपोर्ट में दावा किया गया कि बुमराह सभी मैच खेलने के इच्छुक थे. वो दूसरे और चौथे मैच के आखिर में दो-आठ दिन के ब्रेक से प्रभावित थे. हालांकि जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को मद्दे नज़र रखते हुए बुमराह को चौथे टेस्ट से आराम दिया गया. 


बता दें कि बुमराह की जगह मुकेश कुमार को भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है, जिन्हें राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट के स्क्वॉड से रिलीज़ किया गया था. इससे पहले मोहम्मद सिराज को विशाखापटमन में खेले गए सीरीज़ के दूसरे मुकाबले से आराम दिया गया था. 


सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं बुमराह 


गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड सीरीज़ में बुमराह सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है. उन्होंने अब तक 3 मैचों में बॉलिंग करते हुए 13.65 की बेहद ही शानदार औसत से 17 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान भारतीय पेसर ने 1 'फाइव विकेट हॉल' और 1 'फोर विकेट हॉल' लिया है.


वहीं बुमराह की जगह रांची में कौन तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का साथ देगा, ये देखना दिलचस्प होगा. क्या मुकेश कुमार को एक और मौका दिया जाएगा या फिर आकाश दीप को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिलेगा.


 


ये भी पढे़ं...


Mohammed Shami: IPL 2024 से भी बाहर हुए मोहम्मद शमी, गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका