Jasprit Bumrah की ये कैसी रिक्वेस्ट, 7 रन बनाने पर कर दी करोड़ों की मांग; दिया बहुत बड़ा बयान
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के मेन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी बैटिंग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में महज 7 रन बनाए थे.
Jasprit Bumrah Bat Sponsor: जसप्रीत बुमराह कई साल से भारतीय टीम के मेन तेज गेंदबाज बने हुए हैं. वो इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने अपनी बैटिंग के लिए कंपनियों को कड़ा संदेश दे डाला है. बुमराह ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में एक विकेट लिया. इस भिड़ंत की पहली पारी में उन्होंने 9 गेंद खेल कर 7 रन भी बनाए, जिसमें एक चौका भी शामिल था.
बता दें कि बुमराह ने अब तक अपने 37 टेस्ट मैचों के करियर में 278 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 34 रन है. काफी लोग यह जानकर हैरान रह गए थे कि बहुत नामी खिलाड़ी होने पर भी बुमराह के बैट पर किसी स्पॉन्सर का स्टिकर नहीं था. पहली पारी समाप्त होने के बाद बुमराह ने कहा कि अब उन्होंने थोड़े बहुत रन बना लिए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें अब बैट पर स्टिकर लगाने के लिए नई स्पॉन्सर डील मिल जाएगी. विराट कोहली के पास एमआरएफ और रोहित शर्मा के पास सीएट की डील है, जिनके बैट पर इन्हीं कंपनियों के स्टिकर चिपके होते हैं.
बुमराह ने कहा, "मैंने अब कुछ रन बना लिए हैं. यदि कोई मेरे साथ जुड़ना चाह रहा हो तो वे जानते हैं कि मुझसे कैसे संपर्क साधना है." बुमराह बल्लेबाजी में अपनी उस पारी के लिए भी फेमस हैं जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 34 रन बटोरे थे. उनके पास अब तक बैटिंग के लिए स्पॉन्सर ना होने का एक कारण यह भी है कि वो 10वें नंबर पर बैटिंग करने आते हैं, इसलिए ज्यादातर उन्हें पारी में बल्लेबाजी का आवसर ही नहीं मिल पाता.
2024 में सबसे ज्यादा विकेट बुमराह के नाम
साल 2024 की बात करें तो जसप्रीत बुमराह अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस साल उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों को मिलाकर कुल 47 विकेट चटकाए हैं, जो सबसे ज्यादा है. इस सूची में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 34 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें: