Jasprit Bumrah Video: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोट से उबर चुके हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया NCA का वीडियो


दरअसल, इस वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकदामी (NCA) में प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी T20 सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह ने NCA में जमकर पसीना बहाया. साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज ने NCA में प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है. जसप्रीत बुमराह ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि आप जो चाहेंगे वह मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करना पडे़गा. वहीं, जसप्रीत बुमराह के अलावा हर्षल पटेल ने भी NCA में वक्त बिताया.






बुमराह गेंदबाजी ने जिम में बहाया पसीना


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने के अलावा जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं, एशिया कप 2022 में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम पाकिस्तान और श्रीलंका से हराने के बाद फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. एशिया कप 2022 फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


Match Fixing Case: अफरीदी के 2 साथियों पर भी शक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कड़ी कार्रवाई को तैयार


Virat Kohli की सोशल मीडिया पर कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान, जानिए 1 पोस्ट का कितना करते हैं चार्ज