Watch Video: एशिया कप से बाहर होने के बाद NCA में ट्रेनिंग कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह इस वक्त एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया है.

Jasprit Bumrah Video: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, इस बीच भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में ट्रेनिंग शुरू कर दिया है. बहरहाल, जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वह फिलहाल बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिकवर हो जाएंगे बुमराह?
दरअसल, भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले चोट से रिकवर हो जाएंगे. गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होना है. वहीं, पिछले टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी.
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं बुमराह
गौरतलब है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम 20 सितंबर से 25 सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 3 वनडे मैचों के अलावा 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था. उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

